lovezonesms

Friday, July 22

जो कराये सही दिशा की पहचान


Teacher’s Day की इस दुनिया में आज गुरु पुर्णिमा जैसे विशेष दिन मैं अपनी वो कविता आप सब के सामने रख रही हूँ जो मैंने अपने विद्यालय के दिनो में लिखी थी ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे देता ये जहाँ सम्मान ।
वो कौन सा है पद ,
जो करता है देशों का निर्माण ।
वो कौन सा है पद ,
जो बनाता है इंसान को इंसान ।
वो कौन सा है पद ,
जिसे करते है सभी प्रणाम ।
वो कौन सा है पद ,
जिकसी छाया में मिलता ज्ञान ।
वो कौन सा है पद ,
जो कराये सही दिशा की पहचान ।
गुरू है इस पद का नाम ।
मेरा सभी गुरूजनो को शत-शत प्रणाम ।